जनपद हापुड़ पिलखुवा। गर्मी में बिजली उपभोक्ताओं को इस बार कटौती की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। विद्युत विभाग ने उसके लिए गर्मियों को देखते हुए अभी से कमर कस ली है। इसके लिए निगम ने 350 ट्रॉसफार्मरों की क्षमता वृद्धि और 50 नए ट्रांसफार्मर लगाने के साथ जर्जर तार एवं खंभों को बदलने का कार्य शुरू कर दिया है।
क्षमता वृद्धि और नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने का कार्य शहर से लेकर गांव तक किया जा रहा है। जिसमें ऊर्जा निगम अब तक 150 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य कर चुका है। नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कर्मियों से सर्वे करना भी शुरू कर दिया है।
विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि और नए लगाने का कार्य बिजनेस प्लान के अंतर्गत किया जा रहा है। सरकार ने इस प्लॉन के अंतर्गत डिवीजन को करीब 9 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की है। सरकार का लक्ष्य है कि गर्मी आने से पहले ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि करने के साथ जर्जर तार, खर्भे मशीनों को बदलना है।