जनपद हापुड़ के पिलखुवा में उपभोक्ताओं को अघोषित बिजली कटौती, ओवर लोडिंग व अन्य समस्याओं से निजात मिल जाएगी। इसके लिए ऊर्जा निगम द्वारा अब डिवीजन में 300 से अधिक ट्रांसफामरों की क्षमता वृद्धि कराई जा चुकी है, जबकि अभी 50 से अधिक की और होनी है।
सरकार उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली देने की दिशा की काम कर रही है। इसके लिए भारत सरकार की रिवँप योजना और बिजनेस प्लान के अंतर्गत शहर से गांव के जर्जर तार, खंभे को बदलने के साथ बिजली घर, ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि एवं नये बिजली घर बनाने और पुरानी मशीनों को बदलने का काम हो रहा है।
ऊर्जा निगम द्वारा अब तक पांच बिजली घरों के अलावा 300 से अधिक ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता वृद्धि कराई जा चुकी है। इसके अलावा 50 से अधिक नये ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके हैं, साथ ही शहर से लेकर गांव तक जर्जर तार और खंभे बदलने का काम भी किया जा रहा है। जिससे बिजली कटौती, ओवरलोडिंग, लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ताओं को निजात मिलेगी।
ऊर्जा निगम अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव- ने बताया की ऊर्जा निगम द्वारा अब तक 300 से अधिक ट्रांसफॉर्मर और पांच बिजली घरों की क्षमता वृद्धि का काम किया जा चुका है। अभी दो बिजली घर और 50 से अधिक ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने के साथ नये ट्रांसफॉर्मर का लगाने का काम किया जा रहा है।