हापुड़ जिले को 24 बिजली आपूर्ति के लिए 13 मुख्य बिजलीघरों की क्षमता वृद्धि की जाएगी। नए बिजनेस प्लान में बिजलीघरों की क्षमता वृद्धि और बड़े संयोजनों की क्षमता बढ़ाने का कार्य होगा। ऊर्जा निगम की बिजनेस प्लान के तहत 23 वीसीबी मशीनें बदली जाएंगी और ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की भी क्षमता वृद्धि होगी। जल्द कार्य शुरू होगा। फीडरों को अलग करने का कार्य भी इसमें शामिल है।
गर्मियों में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल रहा। जिले की बिजली आपूर्ति बदतर रही। लगातार फाल्ट, ट्रांसफार्मर फुंकने से बिजलीघरों पर हंगामे हुए। शहर से लेकर गांव तक बिजली के लिए त्राहिमाम मचा रहा। इससे उपभोक्ता परेशान रहे। अब बरसात के बाद से व्यवस्था में कुछ सुधार आया है।
अगली गर्मियों से पहले बिजली आपूर्ति बेहतर करने लिए निगम के अफसरों ने 2024-25 का बिजनेस प्लान तैयार किया है, इसमें 100 से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। पुराने बिजनेस प्लान में 80 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। नए प्लान के अंतर्गत अगले महीने से कार्य शुरू होंगे। इसमें बिजलीघरों की क्षमता वृद्धि भी प्रस्तावित है, जो सबसे अधिक जरूरी है। इसके अलावा बड़े संयोजनों की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी।
अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार- ने बताया की नए बिजनेस प्लान में बिजलीघरों की क्षमता वृद्धि और बड़े संयोजनों की क्षमता बढ़ाने का कार्य होगा। प्लान को मंजूरी मिल गई है, जल्द कार्य शुरू होगा। पुराने प्लान में 80 फीसदी से अधिक कार्य हो गया है।