हापुड़। बिजनेस प्लान में हापुड़ डिवीजन के छह बिजलीघरों की क्षमता वृद्धि को मंजूरी मिलने के लंबे इंतजार के बाद जिले को उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर मिले हैं। दिल्ली रोड बिजलीघर पर रविवार को इन्हें लगाने का कार्य शुरू होगा। जिस कारण पूरे दिन आधे शहर की आपूर्ति बाधित रही। दिनभर बिजली न आने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दावा है कि इस कवायद से डिवीजन के 40 हजार घरों में निर्बाध और पूरे वोल्टेज के साथ आपूर्ति हो सकेगी।
जिले में 53 बिजलीघरों से 3.10 लाख उपभोक्ताओं को आपूर्ति दी जाती है। सालों से बिजलीघरों की क्षमता वृद्धि नहीं होने से लो वोल्टेज बड़ी समस्या बनी थी। जिसे बिजनेस प्लान में शामिल कर डिवीजन के छह बिजलीघरों की क्षमता बढ़ाने का प्रस्ताव शासन में भेजा ‘गया। करीब चार महीने पहले इसे स्वीकृति मिल चुकी थी, लेकिन जिले को ट्रांसफार्मर आवंटित नहीं होने से समस्या बढ़ रही थी।
शनिवार देर रात क्षमता वृद्धि के लिए जिले को उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर मिल गए। प्रत्येक की कीमत दस करोड़ रुपये से अधिक है। रविवार सुबह आठ बजे से दिल्ली रोड बिजलीघर पर ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य शुरू हुआ। जिस कारण इस परिसर में चल रहे दोनों बिजलीघरों को बंद करना पड़ा। शाम पांच बजे तक करीब 23 हजार घरों की आपूर्ति बाधित रही। गर्मी, पानी की किल्लत से लोग परेशान हुए।
बाबूगढ़ स्थित बिजलीघर में मरम्मत कार्य के चलते रविवार को बिजलीघर से जुड़े बाबूगढ़, बछलौता, ददायरा, श्यामपुर, मलकपुर, बिगास, बागड़पुर, ततारपुर, सीतादेई, गजालपुर, बाबूगढ़ शहरी क्षेत्र की आपूर्ति सुबह 11 से शाम पांच बजे तक बाधित रही।
दिनभर बिजली न आने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। क्षेत्रवासी परेशान रहे। छह बिजलीघरों की क्षमतावृद्धि का काम शुरू हो गया है। इससे आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं को ट्रि¨पग, ओवरलो¨डग से निजात मिल जाएगी। आएदिन होने वाले फाल्ट कम हो जाएंगे। आपूर्ति में भी सुधार होगा।
अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल- ने बताया की छह बिजलीघरों की क्षमता वृद्धि का कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए ट्रांसफार्मर मिलने शुरू हो गए हैं। उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी। अन्य बिजलीघरों को भी इसमें शामिल करने का प्रयास है।