जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-9 बाबूगढ़ फ्लाईओवर पर शिवा ढाबा के पास खड़ी कार में पीछे से कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान कार में बैठा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार चालक ने कैंटर के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिला मुरादाबाद थाना पागवाडा के गांव मोढा तेईया निवासी सद्दाम ने बताया कि 11 सितंबर को तड़के लगभग पांच बजे वह दिल्ली एयरपोर्ट से अपने तीन साथियों के साथ कार से मुरादाबाद लौट रहा था। एनएच-9 बाबूगढ़ फ्लाईओवर स्थित शिवा ढाबा पर कार को रोककर वह अन्य दो साथियों के साथ ढाबे पर चाय पीने के लिए चला गया।
इसी दौरान यह घटना हुई। ढाबा के पास खड़ी कार में पीछे से कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा होते देख चीख पुकार मच गई, वह अपने दो साथियों के साथ मौके पर पहुंचा तो कार में सवार बिलाल पुत्र अनवर गांव चंदनपुर थाना कुंदरकी जिला मुरादाबाद गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसने साथियों के मदद से घायल को जिला मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया।
सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि कार चालक की तहरीर पर कैंटर के अज्ञात चालक के खिलाफ तेजी व लापरवाही से कार में टक्कर मारने की धारा 281 व 125 (बी) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कैंटर नंबर के आधार पर चालक की पहचान कराई जा रही है।