जनपद हापुड़ के पिलखुवा नोएडा के व्यापारी ने कैंटर चालक पर 2.75 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच करना बता रही है।
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क निवासी सुईश आहूजा ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 28 नवंबर को उसने एक कैंटर में प्लास्टिक लोड कर दिल्ली के नरेला से उत्तराखंड किच्छा स्थित संजय एंटरप्राइजेज के लिए लिए भेजा था। कैंटर पर बागपत निवासी राजीव चालक था। चालक 29 नवंबर को माल खाली कर कंपनी से 2.75 लाख पांच सौ रुपये की नकदी लेकर और कंटेनर में काशीपुर का माल लोड कर 30 नवंबर को दिल्ली के लिए चला।
व्यापारी की रकम नहीं देने पर उसने कैंटर स्वमी अनिल कुमार से संपर्क किया। जीपीएस से कैंटर छिजारसी टोल प्लाजा के पास खड़ा होने की जानकारी मिली। व्यापारी ने कैंटर चालक पर 2.75 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है।
एसएचओ अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर चालक की तलाश कर रही है।