तनाव मुक्त होकर करें परीक्षार्थी परीक्षा की तैयारी, प्रधानमंत्री ने परीक्षा में तनावमुक्त रंहने के लिए दे दिए टिप्स
जनपद हापुड़ के राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने कहा कि तनाव मुक्त होकर परीक्षार्थी परीक्षा की तैयारी करें। तनाव मुक्त रहकर परीक्षार्थी अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
कांता कर्दम यहां शुक्रवार दोपहर एलएन पब्लिक स्कूल हापुड़ में आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विचार व्यक्त कर रही थीं। उन्होंने कहा कि आज हमें आवश्यकता है अपने अंदर के छुपी हुई प्रतिभा को जानने की। हर बच्चा प्रतिभावान है और हमारे अंदर कोई ना कोई एक प्रतिभा ईश्वर अवश्य देते हैं।
बस आवश्यकता है उस प्रतिभा को पहचानने की और उस दिशा में कार्य करने की। अगर हम अपनी प्रतिभा पहचान करके कार्य करेंगे तो हम अधिक सफल हो पाएंगे। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से बोर्ड परीक्षार्थियों से बातचीत की।
परीक्षार्थियों ने कई प्रकार के प्रश्न पूछे जैसे कि नंबर अधिक आए तो किस प्रकार मेहनत करनी चाहिए और आत्मविश्वास कि अगर कमी हो तो किस प्रकार चिंतन कर सकते हैं। अगर नकारात्मक टिप्पणी करें उसको किस प्रकार से उससे बचें।
कार्यक्रम का संचालन संयोजिका डॉ नीलम सिंह ने किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष उमेश राणा, क्षेत्रीय महामंत्री डॉ विकास अग्रवाल, जिला महामंत्री श्यामेंद्र त्यागी, पुनीत गोयल जिला उपाध्यक्ष, डॉ शिवकुमार, नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंघल, महेश तोमर, पवन गर्ग, पवन, अमित त्यागी, आराधना वाजपेयी प्रधानाचार्य एलएन पब्लिक स्कूल प्रबंधक पंकज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
जनपद हापुड़ में प्रधानमंत्री मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का जनपद के कई कॉलेजों में लाइव प्रसारण हुआ। एसएसवी इंटर कॉलेज में प्रसारण चला। बच्चों ने प्रधानमंत्री की बातों को ध्यानपूर्वक सुना। लाइव प्रसारण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षार्थियों को तनाव मुक्त रहने, मन लगाकर पढ़ाई करने के टिप्स दिए।