हापुड़ में परिवार नियोजन के लिए अब जिले में 20 और 30 मार्च को शिविर लगाया जाएगा। इसमें महिला, पुरुषों को नसबंदी के लिए जागरूक किया जाएगा।वर्ष 2021-22 में 1593 और वर्ष 2022-23 में 1790 लोगों ने ही नसबंदी कराई हैं, इसमें 90 फीसदी से अधिक महिलाएं ही शामिल हैं।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने सीएचसी प्रभारियों से कहा है कि आशा, आशा संगिनी, एएनएम और सीएचओ के माध्यम से लक्षित दंपति तक संदेश पहुंचाया जाए। परिवार नियोजन कार्यक्रम का मूल उद्देश्य लक्षित दंपति तक पहुंचाने के साथ ही नसबंदी के इच्छुक लाभार्थियों की लाइन लिस्टिंग तैयार कराएं।
उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों को भी अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। पुरुष नसबंदी एक मामूली सी शल्य क्रिया है, इसके बाद शारीरिक स्वास्थ्य और वैवाहिक जीवन पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) सतीश कुमार ने बताया कि मेगा नसबंदी कैंप गढ़मुक्तेश्वर, सिखेड़ा और धौलाना सीएचसी पर 28 मार्च को और हापुड़ सीएचसी पर 30 मार्च को आयोजित किया जाएगा।