जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर की जवाहर गंज मंडी चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। इससे पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी।
नगर की पुराना हापुड़ रोड स्थित जवाहर गंज मंडी में धान, गेहूं, सरसों व अन्य फसल उत्पादों की बड़े स्तर पर खरीद-फरोख्त होती है। करोड़ों रुपये का कारोबार होता है। ऐसे में मंडी में आने वाले किसानों और बाहरी व्यापारियों से लूटपाट, चोरी की घटनाएं भी हो जाती हैं। ऐसी घटनाओं को कम करने के लिए सीसीटीवी कैमरे निगरानी करेंगे। इससे पुलिस को अपराधियों को आसानी से पहचान कर पकड़ सकेगी।