हापुड़ में थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ रोड फ्लाईओवर पर बिछी अंडर ग्राउंड बिजली के केबल में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान गढ़ रोड पर जाम की स्थिति रही।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग नौ बजे गढ़ रोड फ्लाईओवर पर बिछी अंडर ग्राउंड केबल में आग लगने की सूचना पुलिस को मिली। आग लगने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस के सहयोग से दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। वहीं आग लगने के दौरान फ्लाईओवर से पहले ही वाहनों की लाइन लग गई, जिससे जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिसकर्मियों ने जाम खुलवाकर यातायात सुचारू कराया।