जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नगर के स्थाना चौपले से अल्लाबख्शपुर के बीच सीएनजी पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है। सीएनजी पाइप लाइन डालने के दौरान बिजली उपकेंद्र से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जाने वाला भूमिगत केबल कट गया। हालांकि ऊर्जा निगम को करीब 1.20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि 35 गांवों की बिजली गुल हो गई। निगम के अवर अभियंता ने कार्यदायी संस्था के खिलाफ तहरीर दी है।
अवर अभियंता धनंज्य सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को अचानक गढ़ प्रथम बिजली उपकेंद्र को आने-जाने वाली आपूर्ति में फॉल्ट हो गया। इससे 35 गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। उन्होंने बताया कि फॉल्ट को ठीक करने के लिए ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने पेट्रोलिंग की, जांच के दौरान पता चला कि सीएनजी लाइन डाल रही संस्था के कर्मचारियों की लापरवाही से खोदाई कार्य के दौरान बृहस्पतिवार देर शाम बिजली उपकेंद्र से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जाने वाला भूमिगत लाइन के पांच कैबल कट गए।
मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई, जिसके बाद एसडीओ अंकित कुमार भी वहां पहुंच गए। एसडीओ ने बताया कि पांच केबल कटने से ऊर्जा निगम को एक करोड़ 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। अवर अभियंता ने कोतवाली में तहरीर दी है। फाल्ट होने से गांव दौताई, अल्लाबख्शपुर, जनूपुरा, खिलवाई, शाहपुर चौधरी, करीमपुर, लठीरा, अब्दुल्लापुर, इनायतपुर, सौगढ़ समेत करीब 35 गांव प्रभावित हुए। 35 गावों के लोगो को पूरी रात अंधेरे में काटनी पड़ी। साथ ही काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
वरूण मिश्रा- ने बताया की ऊर्जा निगम की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।