जनपद हापुड़ में सहालग में बंदगोभी के दाम 210 रुपये का कट्टा बिक रहा हैं, जिससे 20 हजार किसानों को कुछ राहत मिली है। पड़ाव स्थित मंडी में अब प्रतिदिन 12 से 15 गाड़ियां पहुंच रही हैं।
जिले के 60 से अधिक गांवों में बंदगोभी की खेती होती है। गन्ने का रकबा तीन सालों में करीब पांच हजार हेक्टेयर घटा है, बंदगोभी का रकबा हर साल बढ़ रहा है। बुलंदशहर रोड के पड़ाव पर बंदगोभी की मंडी से उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों को बंदगोभी सप्लाई होती है। इन दिनों गोभी के रेट बढ़ने से मंडी में जबरदस्त आवक है। दो सप्ताह पहले कट्टे के दाम महज 150 रुपये थे। ऐसे में किसानों ने फसल की कटाई भी रोक दी।
हालांकि सहालग शुरू होने के साथ ही कई राज्यों से अब बंदगोभी की डिमांड मिलने लगी है। यही कारण है कि मंडी में अब प्रति कट्टा 210 रुपये तक पहुंच गए हैं, जिससे किसानों को कुछ राहत मिली है। बीमारी वाली फसल को जोतना किसानों की मजबूरी है, क्योंकि उस पर कीटनाशक का खर्च अधिक आ रहा है।
डीएचओ, डॉ. हरित कुमार ने बताया कि जिले में बंदगोभी की फसल निरोगी है, डिमांड भी बढ़ रही है। जिस कारण मंडी में दामों में उछाल आया है। किसानों के लिए यह राहत की बात है।