हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर निवासी पियूष शर्मा से शेयर बाजार में निवेश कर अच्छे मुनाफे का झांसा देकर साइबर ठग ने 3.20 लाख रुपये ठग लिए। युवक की तहरीर पर पुलिस ने साइबर ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
आजकल ऑनलाइन जालसाज भोले-भाले लोगों को फंसाकर उनकी गाढ़ी कमाई लूट लेते हैं। ऐसे जालसाजों से बचने के लिए हमें सावधान रहना चाहिए।
हाल के दिनों में शेयर बाजार में धोखाधड़ी तेजी से बढ़ रही है। जालसाज निवेशकों को यह विश्वास दिलाकर करोड़ों रुपए लूट रहे हैं कि वे शेयर बाजारों में अच्छा मुनाफा देंगे।
पियूष शर्मा ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के ग्रुप से जोड़ा गया था। आठ फरवरी से उनके पास ग्रुप के माध्यम से संदेश आने चालू हो गए थे। इस दौरान संदेश भेजने वाले व्यक्ति ने शेयर बाजार में निवेश कर अच्छे मुनाफे का झांसा दिया था। झांसे में आकर उन्होंने आठ फरवरी को दस हजार रुपये आरोपी को गूगल पे के माध्यम से भेज दिए थे।
इसके बाद आरोपी के कहने पर विभिन्न तिथियों में आरोपी द्वारा बताए गए खातों में 3.20 लाख रुपये भेज दिए थे। इसके बाद मुनाफा न मिलने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर साइबर ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।