क्षमता से अधिक गन्ने ट्रकों और ट्रॉलों में भरकर आबादी के बीच से होकर हाईवे से गुजरकर हादसों को दे रहे दावत
जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में क्रय केंद्रों से गन्ना चीनी मिल तक ले जाने के लिए ट्रकों और ट्रॉलों का उपयोग किया जा रहा है, जो क्षमता से अधिक गन्ने भरकर आबादी के बीच से होकर हाईवे से गुजरकर हादसों को दावत दे रहे हैं।
समर्थ शिक्षा सेवा समिति के अध्यक्ष उमेश लोधी ने सीएम और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
उमेश लोधी ने बताया कि सिंभावली चीनी मिल तक गन्ना डालने में जिन वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है, उनमें कई वाहन बिना फिटनेस सड़कों पर दौड़ रहे हैं।
नक्का – कुआं रोड से लेकर गढ़ चौपला, पुरानी दिल्ली रोड से होते हुए सिंभावली चीनी मिल तक गन्ने ओवरलोड भरकर ले जाते हैं, जिनसे जगह-जगह गन्ने की पूली गिरती रहती है। कई बार बाइक सवारों के ऊपर पूली गिरी है, जिससे कई घायल हुए हैं।
तहसील प्रशासन समेत एआरटीओ द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। एआरटीओ आशुतोष उपाध्याय का कहना है कि ओवरलोड ट्रकों पर टीम के साथ कार्यवाही की जाएगी।