जनपद हापुड़ की 13 ग्राम पंचायतों में सदस्यों के पद रिक्त पड़े थे। इन पदों पर नामांकन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी थी। जिला निर्वाचन अधिकारी हापुड़ ने ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पड़े पदों पर चुनाव की अधिसूचना जारी की थी।
13 गांवों के 13 पदों के लिए चुनाव का आयोजन कराया जाना था। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी थी। लेकिन 12 ग्राम पंचायतों में केवल एक-एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन किया।
जबकि ग्राम पंचायत बहादुरगढ़ वार्ड-12 के लिए दो नामांकन पत्र जमा हुए थे। ऐसे में 12 पंचायतों में सदस्यों को निर्विरोध कर दिया गया। जबकि बहादुरगढ़ ग्राम पंचायत में अब दो मार्च को चुनाव होगा।
डीएम प्रेरणा शर्मा ने बताया कि दो मार्च को बहादुरगढ़ ग्राम पंचायत का चुनाव प्राथमिक पाठशाला बहादुरगढ़ में संपन्न कराया जाएगा। 2 मार्च को सुबह 7 बजे से दोपहर 5 बजे होंगे।
मतगणना 4 मार्च को सुबह 8 बजे से कराई जाएगी। डीएम प्रेरणा शर्मा ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान व मतगणना कराने के लिए जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं।
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान व मतगणना कराने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर विवेक कुमार यादव, सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार गढ़ सीमा सिंह व स्टेटिक मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार पवन यादव को नामित किया गया हैं।
इन ग्राम पंचायतों में निर्विरोध चुने गए सदस्य
ग्राम पंचायत हाफिजपुर उबारपुर, ग्राम पंचायत सदस्य भटियाना के वार्ड 15, गांव रामपुर के वार्ड-4, ग्राम इमटौरी के वार्ड 3, गांव अमहदपुर नया गांव के वार्ड 4, गांव सिवाया के वार्ड 9, गांव नारायाणपुर बास्का के वार्ड 6, गांव छिजारसी के वार्ड 3, बिरसिंगपुर के वार्ड 11, नवादा खुर्द के वार्ड 3, लुहारी मुस्तफाबा के वार्ड 6, लोदीपुर सोमन के वार्ड 8 में सदस्य को निर्विरोध चुन लिया गया।