जनपद हापुड़ में मुस्लिम समाज के सभी लोगों की नजरे बुधवार को आसमान की तरफ रही। लेकिन चांद का दीदार नहीं हो सका है हालांकि अब बृहस्पतििार को चांद दिखने की उम्मीद है।
जामा मस्जिद के इमाम कारी आसिमका कहना कि बृहस्पतिवार को चांद का दीदार होगा, जिसके बाद शुक्रवार को पहला रोजा होगा। चांद की दीदार होने के बाद मस्जिदों में तरावीह का सिलसिला शुरू हो जाएगा। रमजान में मुस्लिम समाज के सभी लोग रोजा रखकर इबादत कर, नमाज अदा करेंगे।
मुकद्दस रमजान में पाबंदियों के साथ लोग पांच वक्त की नमाज अदा करते हैं और कुरान-ए-करीम की तिलावत भी होती है। वहीं बुधवार शाम को लोगों ने सहरी में खाने के लिए खजला, सेंवई, दूध, फल, पिंड खजूर व अन्य सामान खरीदना शुरू कर दिया है।
रमजान के चलते लोग बाजारों में खरीदारी कर रहे है। रमजान माह को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। बाजारों में लोगो की भीड़ नजर आ रही है। नगर के बुलंदशहर रोड, मजीदपुरा, कोटला सादात, सिकंदर गेट और पुराना बाजार में लोगों ने जरूरत का सामान खरीदा।
मुफ्ती खालिद कासमी ने बताया कि रमजान का चांद दिखते ही इशा की नमाज के बाद तरावीह का सिलसिला शुरू हो जाएगा और पूरे एक माह तक कुरान सुना जाएगा।