जनपद हापुड़ कोतवाली इलाके के मोहल्ला जेनलोक में नामचीन कंपनी के नाम पर आनलाइन शर्ट बिक्री करने का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों के साथ मिलकर छापा मारा। इस दौरान मौके से सैकड़ों की संख्या में नकली शर्ट बरामद की।
गुरुग्राम की एक नामचीन कंपनी के जांच अधिकारी सौमित सिंह ने शिकायत करते हुए बताया कि हापुड़ के मोहल्ला जेनलोक में उनकी कंपनी के नाम पर नकली शर्ट बेची जा रही हैं।
इसके चलते कई दिन कंपनी के अफसरों ने क्षेत्र में घूमकर जांच कर पड़ताल की। जिस पर पुलिस के साथ मिलकर मकान पर छापा मारा। तलाशी के दौरान कंपनी के विभिन्न ब्रांड की सैकड़ों की शर्ट बरामद हुई।
जांच में सामने आया है कि सोशल मीडिया के विभिन्न एकाउंटों पर आरोपी नकली कपड़ों को देश के अलग अलग शहरों में सप्लाई कर रहे हैं। मौके से एक लैपटाप, प्रिंटर, मोबाइल फोन, चेक बुक, लेजर बुक, कैश मीमो आदि बरामद हुआ है।