हापुड़ में अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को बाजार गुलजार रहा। अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर शहर के सराफा बाजार में काफी चहल पहल रही। लोगों ने सोने-चांदी के आभूषणों की खरीददारी की। देर शाम तक लोग बाजार में खरीददारी करते दिखे। जिसमे करीब दस करोड रुपये का व्यापार हुआ। इस दौरान वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े और दूसरे सामानों की भी जमकर खरीदारी हुई।
वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया का दिन अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है। अक्षय तृतीया पर सबसे ज्यादा रौनक आभुषण बाजार में रहा। शहर के प्रमुख बाजारों सर्राफा बाजार, गोल मार्केट, पुराना बाजार, कसेरठ बाजार में लोग सोना-चांदी खरीदने आए। हालांकि दिन में गर्मी को देखते हुए सुबह से दोपहर तक बाजार सूने रहे और बाजारों में लोगों की कम ही भीड़ देखने को मिली, देर शाम तक लोगों ने बाजारों में पहुंचकर खरीदारी की।
लोगों ने अक्षय तृतीया पर कार, दोपहियां वाहन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़ों की भी खरीदारी की। सराफा कारोबारी गोविंद अग्रवाल ने बताया कि इस बार सहालग न होने के कारण कारोबार पिछले वर्षों के मुकाबले कम रहा।