हापुड़ में पितृ पक्ष के कारण पिछले 15 दिनों से ठंडे पड़े बाजारों में नवरात्र से बाजार उठना शुरू हुआ। नवरात्र शुरू होते ही रौनक लौट आई है। वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स, सराफा बाजार के अलावा अन्य दुकानों पर भी भीड़ रही। पहले नवरात्र पर बाजार में करीब आठ करोड़ का कारोबार हुआ। व्यापारी आने वाले दिनों में भी अच्छे कारोबार की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
पितृ पक्ष के दौरान नए सामान की खरीदारी अशुभ मानी जाती है, जिसके कारण बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ था। वहीं नवरात्र को खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है। इस कारण लोगों ने दिल खोलकर खरीदारी की। लोगों ने वाहन, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खरीदने के लिए पहले से ही बुकिंग करा रखी थी। बृहस्पतिवार को नवरात्र प्रारंभ हो गए है, जिससे बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है।
नवरात्र के पहले दिन बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की जमकर खरीदारी हुई। ग्राहकों ने एलईडी, टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन सहित अन्य उपकरणों की खरीदारी की। प्रथम नवरात्र पर चार पहिया वाहनों के साथ दो पहिया वाहनों की भी जमकर खरीदारी की। ऑटोमोबाइल सेक्टर में चार करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ।
नवरात्र में सोने और चांदी की भी जमकर खरीदारी होती है। जिससे सराफा बाजार में भी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने अपनी बजट के हिसाब से सोने, चांदी के सिक्कों और गहनों की खरीदारी की। कारोबारियों का कहना है कि सराफा बाजार में नवरात्रों के दौरान खरीदारों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।