हापुड़ में होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज ने लोकल रूटों पर हर 15 मिनट में बसें मुहैया कराने और बसों के फेरे बढ़ाने का निर्णय कर लिया है।
त्योहारों के मौके पर बड़ी तादाद में लोग एक जगह से दूसरी जगहों पर आना-जाना करते हैं। चाहे रक्षाबंधन हो, ईद हो या फिर होली-दिवाली, ऐसे मौकों पर यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिलता है। त्योहारों के मौके सरकार यात्रियों के लिए खास इंतजाम करती है। इसी कड़ी में अब मार्च में होली का पर्व आ रहा है। जिसके मद्देनजर यूपी सरकार ने अतिरिक्त बस सेवाएं चलाने का फैसला किया है। जिससे रंगों के त्योहार पर यात्रियों को असुविधा ना हो। होली के त्यौहार पर रोडवेज लोकल रूटों पर हर 15 मिनट में बसें मुहैया कराएगी।
एआरएम रणजीत सिंह का कहना है कि यात्रियों को हर 15 मिनट में बसें की सुविधा मिलेगी। यदि रूटों पर बसें कम पड़ेगी तो बसों के फेरे बढ़ा दिए जाएंगे। नियमित/संविदा चालक और परिचालकों के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू होगी।