हापुड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुलंदशहर में आयोजित जनसभा में बसें जाने और रूट डायवर्ट होने के कारण यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। बसें कम होने के कारण संचालन प्रभावित रहा। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मेरठ-बुलंदशहर रोड के यात्री बसों के लिए भटकते हुए नजर आए। दोपहर के बाद ही बसों का संचालन बहाल हो सका।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बृहस्पतिवार को बुलंदशहर में विशाल रैली थी। हापुड़ से भी इसके लिए करीब 225 बसें भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर बुलंदशहर के लिए रवाना हुईं थी। जिसके कारण बसों की किल्लत हो गई। इसके अलावा प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर गुलावठी से आगे बसों का संचालन भी बाधित रहा।
जाम और रूट डायवर्जन के कारण मेरठ-बुलंदशहर रोड पर जाने वाले वाहन बाधित रहे। बुलंदशहर और मेरठ की ओर जाने रूटों पर बसें काफी काफी देर बाद मिल रही थीं, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शाम तक लोग परेशानियों से जूझते रहे।