हापुड़ में रोडवेज की बसें दिल्ली व नोएडा के लिए अब मेरठ-तिराहा से नहीं मिलेंगी। रोडवेज के एआरएम ने परेशानियों को देखते हुए बसों का संचालन बस अड्डे से करने का निर्णय लिया है।
रोडवेज की बसों का दिल्ली व नोएडा के लिए संचालन दिल्ली रोड से होता था। लेकिन जब रोडवेज की बस दिल्ली रोड से सवारियों को बैठाती थीं तो दिल्ली रोड पर जाम लगा रहता था। जिसको लेकर पुलिस कर्मी बसों को वहां से हटवाते थे। जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती थी।
यातायात पुलिस तो उक्त बसों का चालान भी काट देती थी। ऐसा होने पर कई बार रोडवेज बसों के ड्राइवर-कंडेक्टर व यातायात पुलिस के बीच विवाद भी हो जाता था। जिसके बारे में ड्राइवर-कंडेक्टरों ने अपने अधिकारियों को बताया।
मामले में एआरएम संदीप नायर को भी जानकारी हुई। पूरे मामले की जांच करने के बाद उन्होंने बस अड्डे से ही दिल्ली व नोएडा के लिए बसों का संचालन करने का निर्णय लिया। इसलिए अब लोगों को दिल्ली व नोएडा जाने के लिए बस अड्डे से ही बस में सवार होना होगा। बुधवार को इनका संचालन यहीं से किया गया। ऐसा होने से दिल्ली रोड को जाम से जरूर राहत मिलेगी।