हापुड़ जिले के गांवों के लोगों को शहर से जोड़ने के लिए ग्रामीण मार्गों पर एक वर्ष बाद भी बसों का संचालन शुरू नहीं हो सका है। जबकि सर्वे कर शासन को भेजा जा चुका है।
परिवहन निगम ने पिछले वर्ष गांव गांव जाकर पांच रूटों पर बसों का संचालन शुरू कराने के लिए सर्वे कर शासन को रिपोर्ट भेजी थी। लेकिन मिनी बस उपलब्ध न होने के कारण अभी तक बसों का संचालन शुरू नहीं हो सका। ग्रामीण रुटों पर बसों का संचालन होने से करीब 50 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा।सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि सर्वे कर शासन को भेजा जा चुका है। इन रूटों पर रास्ते संकरे होने के कारण मिनी रोडवेज बसों का संचालन होना है।