हापुड़ /साहिबाबाद। कार्तिक पूर्णिमा पर गढ़मुक्तेश्वर में गंगाघाट पर उत्तर भारत का बड़ा मेला लगता है। लोगों कर मेले पर पहुंचना शुरू हो गया है। गंगास्नान के मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर यूपी रोडवेज ने बस सुविधा बढ़ाने का निर्णय लिया है। कार्तिक पूर्णिमा मेले के मद्देनजर गढ़ के लिए हर आधे घंटे में बस मिलेगी। श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने के लिए गाजियाबाद रीजन के कौशांबी, बुलंदशहर, हापुड़, खुर्जा बस अड्डा पर हर आधे घंटे में बस मिलेंगी। यह बसें 12 नवंबर से 16 नवंबर तक चलेंगी। इस दौरान रोडवेज कुल 250 बसों के फेरे बढ़ाएगा। वहीं, यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए गढ़-स्याना-बुलंदशहर, गढ़-हापुड़- मोदीनगर और गढ़-हापुड़-कौशांबी रूट पर कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, गाजियाबाद रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक केशरी नंदन चौधरी ने बताया कि मुख्य स्नान 14 और 15 नवंबर को है। इसे ध्यान में रखते हुए 12 नवंबर से बसों के अतिरिक्त फेरे बढ़ाए जाएंगे।