हापुड़। बस बुलंदशहर के स्याना से गाजियाबाद के कौशांबी के चली थी। बस वाया कुचेसर रोड चौपला के रास्ते कौशांबी की ओर जा रही थी। तभी सड़क पर चालक बस को लहराने लगा। उसने कई स्थानों पर जमकर कट लगाए, जिससे यात्री घबरा गए। कई बार दुर्घटना होने से बची। यात्रियों ने चालक का वीडियो बना कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद बस चालक को हटाया दिया।
हापुड़ डिपो की अनुबंधित बस में करीब 50-60 सवारियां मौजूद थीं। सड़क पर चालक बस को तेज गति में लहराने लगा, यात्रियों ने बताया कि कई बार दुर्घटना होने से बची।
इसके बाद बस के चालक ने उपैड़ा फ्लाईओवर पर एक गोवंश को बचाने के चक्कर में फिर से बस को लहरा दिया। बस में सवार यात्रियों ने चालक का वीडियो बना लिया और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने बस को गांव सिमरौली के पास रोक लिया। बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि बस का चालान कर दिया है। एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि चालक अतुल शर्मा को ब्लेक लिस्ट कर दिया है।