हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के मेरठ बुलंदशहर हाईवे 334 स्थित गांव अकड़ौली के पास रविवार की देर रात एक हादसा हुआ। श्रद्धालुओं से भरी बस एक ट्रक से भिड़ गई। हादसे में ट्रक के ड्राइवर समेत 19 लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पांच श्रद्धालुओं की गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
बिहार के जिला पूर्वी चंपारण मोतिहारी के गांव खुटलवा गोंद्री के श्रद्धालुओं की बस अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद हरिद्वार जा रही थी। बस में बिहार के 56 श्रद्धालु 29 फरवरी को धार्मिक यात्रा पर निकले थे। रविवार की देर रात करीब साढ़े तीन बजे बस जैसे ही हाईवे स्थित गांव अकड़ौली के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे ट्रक से ओवरटेक के चक्कर में भिड़ गई। बस के टकराते ही उसमें सवार श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई।
जिसमें बस में सवार करीब 19 श्रद्धालु घायल हो गये। राहगीरों ने हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी।
सूचना पर थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बस से उतार कर एंबुलेंस व पुलिस जीप के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में पांच श्रद्धालुओं की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
हादसे में घायल सिपाही सैनी, मीरा देवी, जयनंदन सैनी, पारजा देवी, सुमित्रा देवी, जसोदा देवी, लालमती देवी, शिरमिखा देवी, बिंदू देवी, कुसुम देवी, जवाहर सैनी, रामदेव सहानी, राजेंद्र मेहतो, शर्मा सहानी, मुन्नी देवी, मालती देवी सहित अन्य श्रद्धालु शामिल हैं। इनमें से रामदेव सहानी, राजेंद्र मेहतो, शर्मा सहानी, मुन्नी देवी, मालती देवी को मेरठ के लिए रेफर किया गया है। वहीं, सभी घायल श्रद्धालु गांव खुटलवा गोंद्री थाना केसरिया जिला पूर्वी चंपारण मोतिहारी बिहार के रहने वाले हैं। इनके अलावा हादसे में ट्रक ड्राइवर ओमप्रकाश निवासी गांव सादरपुर लोधा जिला अलीगढ़ व हेल्पर बंटी निवासी गांव बरौला बाईपास बनना देवी जिला अलीगढ़ भी घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, पुलिस हादसे में घायल हुए अन्य श्रद्धालुओं का नाम व पते की जानकारी कर रही है।