हापुड़ में दिल्ली रोड बिजलीघर से जुड़े मोहल्ला नूर बफान मोहल्ले में पांच माह पहले ही डाली गई 90 मीटर की विद्युत लाइन रविवार शाम को दर्जनों स्थानों पर जलकर टूटी। इस कारण सैकड़ों घरों को 9 घंटे बिजली नहीं मिल सकी।
बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। ट्रांसफार्मर फुंकना, लीड फुंकना या फिर दिन और रात में अघोषित कटौती से आमजन का जीना दुश्वार बन गया है। बिजनेस प्लान के तहत तारों की बदली चल रही है। नूर बफान में दिसंबर महीने में ही नई लाइन बिछाई गई थी। लेकिन इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।
रविवार को शाम करीब पांच बजे लीड में आग लग गई, कई स्थानों पर यह टूट भी गई। स्थानीय लोगों ने बिजलीघर पर सूचना दी, लाइनमैन मौके पर पहुंचे। लेकिन नई लीड नहीं मिलने के कारण तार की बदली नहीं हो सकी। रात करीब दो बजे तक खराब लीड को किसी तरह जोड़कर, सप्लाई बहाल की। अधिशासी अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि नूरबफान गंज में लीड फुंकने के कारण समस्या बनी थी। जिसे दुरुस्त कर, सप्लाई चालू करा दी।