हापुड़ में तापमान जैसे-जैसे बढ़ रहा है। धूप भी चटक होने लगी है। इसके कारण आंखों में जलन, चुभन, दर्द की समस्या बढ़ गई है। इससे अस्पतालों में आंखों के मरीजों की संख्या दोगुनी तक हो गई है।
गर्मियों का यह मौसम हमारी सेहत के लिए कई तरह से चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इसमें बरती गई थोड़ी सी भी लापरवाही हीटस्ट्रोक से लेकर डिहाइड्रेशन जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के जोखिम को बढ़ा सकती है। गर्मी का मौसम शरीर के लिए कई तरह की परेशानियां लेकर आता है।
सूरज की बढ़ी तपिश के कारण लोगों को त्वचा और आंख से जुड़ी बीमारी हो रही हैं। इन दिनों चल रही तेज हवाओं के कारण धूल के कण भी आंखों में जाने से समस्याएं पैदा हो रही हैं। तेज धूप के कारण आंख में होने वाली बीमारियों का भी खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। आंखों में जलन, चुभन, आंख लाल होना, दर्द जैसी समस्या बनती जा रही है। वहीं, त्वचा ड्राई होने के साथ-साथ आंखों में भी सूखापन आ रहा है। जिसके कारण आंखों में इंफेक्शन हो रहा है।
गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले माह के मुकाबले अब मरीजों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है। प्रतिदिन लगभग 90 से 110 मरीज तक पहुंच रहे हैं। सोमवार को भी 103 मरीज आंखों में जलन, चुभन आदि की समस्या को लेकर पहुंचे।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल आनंद- ने बताया की तेज धूप के कारण आंखों के मरीजों की संख्या बढ़ी है। कोई भी परेशानी आने पर तुरंत आंखों की जांच कराएं। इस मौसम में विशेष एहतियात की आवश्यकता है।