जनपद हापुड़ के मौसम में बदलाव और होली की खुमारी ने आंखों को बीमार कर दिया है।
जिले में आंख की एलर्जी और आईफ्लू के मरीज बढ़ रहे हैं। बृहस्पतिवार को सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में 232 मरीज पहुंचे, जिनमें अधिकांश आंखों की जलन और सूजन से परेशान थे।
जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल आनंद ने बताया कि मौसम में हुए परिवर्तन के चलते आखों में एलर्जी और आईफ्लू की समस्या शुरू हुई है। आंखों में होने वाले इस संक्रमण से बचकर रहे। होली के बाद आंखों में रंग जाने से भी एलर्जी के मरीज बढ़े हैं। जिन्हे आंखों में जलन और सूजन जैसी दिक्तते हो रही है। इस संक्रमण को हल्के में ना लें, जरा भी दिक्कत होने पर तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टरों से संपर्क करें।
क्योंकि समय से उपचार ना होने पर आंख की रोशनी जा सकती है। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह से उनके पास 100 से लेकर 150 मरीज प्रतिदिन एलर्जी और आईफ्लू की दिक्कत के चलते पहुंच रहे हैं। जिन्हें हर संभव उपचार दिया जा रहा है। इसके अलावा त्वचा रोगियों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला। लोगों को वायरल बुखार की भी हो रहा है।
त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अमरजीत सिंह ने बताया कि सर्दी जाने के बाद से बदले मौसम में त्वचा रोग सक्रिय हो गया है। स्कैबीज के साथ साथ कई अन्य बीमारियां मरीजों में दिख रही हैं। घनी आबादी वाले मरीजों में इस तरह की बीमारियां ज्यादा परेशान कर रही हैं।