जनपद हापुड़ के धौलाना कपूरपुर थाने से चंद कदमों की दूरी पर नरैना मार्ग पर दो बाइक पर सवार बदमाशों ने बझैड़ा कला जा रहे सराफ से सोने-चांदी के गहने, एक लाख रुपये और आईफोन लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने सराफ को तमंचे की बट मार कर गिरा दिया और चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।
बझैडा कलां निवासी शहजाद पुत्र जाहिद सुनार का काम करता है। सालेपुर कोटला गांव में उसकी दुकान है। शाम करीब आठ बजे जैसे ही वह थाना कपूरपुर से चंद दूरी पर नरैनां मार्ग पर पहुंचा तो दो बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिया और उसका बैग छीनने लगे। विरोध करने पर तमंचे की बट सिर में मारकर उसे लहूलुहान कर दिया।
घायल शहजाद ने बताया कि छीना-छपटी के दौरान जब उसने बैग नहीं दिया तो उसकी जांघ में चाकू मारकर उसे घायल कर दिया। बदमाशों से भिड़े शहजाद से लुटेरों ने बैग छीन लिया। उसने बताया कि बैग में 300 ग्राम सोना, दो किलो चांदी, एक लाख रुपये और आईफोन लूट लिया। बदमाश जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर पूरे मामले की पुलिस को सूचना दी। सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।