कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला देवलोक कालोनी में दबंगों द्वारा एक घर में घुसकर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
मोहल्ला निवासी मिथलेश शर्मा ने बताया कि 14 मार्च की रात करीब साढ़े 12 बजे वह घर में अकेली थी। इसी बीच भानू सिद्ध निवासी गांव मीरपुर व आकर्षित चौधरी निवासी मोहल्ला प्रेमपुरा लाठी डंडे लेकर जबरन घर में घुस आए। इस दौरान आरोपियों ने घर में रखे फ्रिज, सिंक आदि सामान में जमकर तोड़फोड़ की। वहीं, आरोपी बार-बार उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी देने लगे। उसके पुत्र के घर पर न मिलने पर आरोपी धमकी देकर चले गए।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर दो नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कराई जा रही है।