जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ जिला गाजियाबाद थाना साहिबाबाद निवासी व्यक्ति अपने परिवार के साथ जमीन की चहारदीवारी करने गए थे। जिन पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित ने न्यायालय के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।
पीड़ित ने बताया कि उसने गांव शाहपुर जट्ट में कुछ जमीन खरीदी थी। 11 फरवरी 2024 को वह अपनी पत्नी व परिजनों के साथ जमीन की चहारदीवारी कराने के लिए आया था।
इस दौरान गांव के ही पिंटू, अशोक, नीतू, पिंकी व ममता ने गाली गलौज करते हुए अभद्रता की। जिसका विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसकी शिकायत थाने व एसपी से की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।