हापुड़ में नगर के पक्का बाग चौराहे से लेकर गांधी गंज के मोड़ तक हाईवे र (करीब 150 मीटर की दूरी) करीब चार घंटे एक सांड़ ने जमकर आतंक मचाया। सांड़ ने लोगों को टक्कर और उठा-उठाकर फेंका। इस कारण 20 से अधिक लोग घायल तक हुए।
सांड़ वाहनों के पीछे भागा और दौड़ा-दौड़ाकर टक्कर मारी, लोगों ने जैसे-तैसे कर खुद को बचाया। बचाव के लिए लोग इधर -उधर दौड़े, सांड़ के आतंक के कारण सड़क पर भगदड़ मच गई। सांड़ ने करीब 4 घंटे तक उत्पात मचाया।
लोगों का आरोप है कि नगर पालिका के अधिकारियों ने फोन तक नहीं उठाए। इस पर एसडीएम सदर से शिकायत की, जिसके बाद टीम पहुंची, लेकिन तब तक कुछ लोगों ने हाथों में डंडे लेकर सांड़ को मौके से भगाया। इसके बाद चौराहे पर शांति कायम हो सकी। यहां तक कि चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों तक ने लोगों की कोई मदद नहीं की।
एसडीएम अंकित वर्मा- ने बताया की मौके पर नगर पालिका की टीम को भेजा गया है। सांड़ को पकड़कर गोशाला भिजवाया जा रहा है। किसी के गंभीर रूप से घायल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।