हापुड़/पिलखुवा। ऊर्जा निगम द्वारा बिजनेस प्लान के तहत हापुड़ और बुलंदशहर दोनों जिलों के अधिकारी एक-दूसरे के क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे हैं। इस निरीक्षण की रिपोर्ट एमडी को सौंपी जाएगी। शुक्रवार को भी अधिकारी निरीक्षण कार्य करेंगे।
ऊर्जा निगम द्वारा बिजनेस प्लान के तहत करोड़ों रुपये के विकास कार्य कराए गए थे। जिले में भी ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने, वीसीबी मशीन बदलने और नई लगाने, लाइनों के कंडक्टर बदलने सहित अन्य कार्य हुए हैं। बिजनेस प्लान के तहत हुए कार्यों की अधिकारी जांच कर रहे है। इन कार्यों में लगातार खराब गुणवत्ता और कई जगह अधूरे पड़े कामों की शिकायत मिल रही थीं। जिस पर एमडी ने औचक निरीक्षण के निर्देश दिए थे।
इस पर हापुड़ जिले के अधिकारी बुलंदशहर और बुलंदशहर जिले के अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं। निरीक्षण में लगातार बड़े स्तर पर खराब गुणवत्ता का काम और अधूरा कार्य भी मिल मिल रहा है। हालांकि, अभी रिपोर्ट को गुप्त रखा गया है और इसे सीधे उच्च अधिकारियों को सौंपा जाएगा। रिपोर्ट में संबंधित अधिकारी को यह भी बताना होगा कि मौके पर काम पूरा हुआ या नहीं, काम सही है या नहीं। गलत हुए काम को सही कराने के लिए क्या कदम उठाए हैं, यह सब दिया जा रहा है।
इस संबंध में अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार का कहना है कि दोनों जिलों के अधिकारी एक-दूसरे के क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे हैं। इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को देनी है। इसलिए जिले में कहां क्या गड़बड़ी मिली है, इसकी जानकारी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही दे सकते हैं।