हापुड़। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष एके कर्दम के नेतृत्व में अंबेडकर तिराहा मेरठ रोड पर ठंडे पानी और शरबत के वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के सभी पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने भगवान गौतम बुद्ध के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित किया और पुष्प अर्पित करते हुए सेवा अभियान की शुरुआत की।
पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने छबील लगाकर आने जाने वाले राहगीरों को ठंडा पानी और शर्बत पिलाकर इस समय पड़ रही भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के प्रकोप से राहत दिलाई।
बसपा जिला अध्यक्ष एके कर्दम ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा पर छबील लगाकर ठंडा पानी और शर्बत पिलाने का विशेष महत्व माना जाता है। इससे पहले तथागत गौतम बुद्ध के चित्र पर श्रद्धा भाव से पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए आदर्शों पर चलकर समाज में फैल रहीं कुरीतियों से दूर रहते हुए गरीब निराश्रितों की हर संभव मदद करने का संकल्प भी लिया गया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी महेश कुमार टायर वाले, जिला संयोजक सतीश कश्यप, जिला सचिव राजकुमार, एडवोकेट दिनेश, जिया परवेज, प्रदीप जाटव, पिंटू प्रधान, विपिन जाटव, राजू जाटव, अनिल तान्या, विपिन दीवान जी, रामवीर पहलवान, कलवा पेट्रोल पंप वाले, केपी सिंह, योगेंद्र जाटव, अनुराग जाटव, डॉ सुनील सरकार, अशोक मुर्गे वाले सभासद आदि मौजूद रहे।