जनपद हापुड़ के सिंभावली गांव माधापुर निवासी व्यक्ति ने सगे भाइयों पर मकान का ताला तोड़ने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर आरोपियों ने पिटाई कर पिता-पुत्री को घायल कर दिया। पीड़ित ने तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
नीरज कुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि गांव में उनकी पैतृक संपत्ति है। सभी भाइयों के बीच बंटवारा हो चुका है। वह परिवार के साथ दूसरे शहर में रहता है, जो कभी-कभी गांव में अपने मकान की देखभाल के लिए आता रहता है। पीड़ित ने बताया कि सात जुलाई को वह अपनी बेटी शगुन के साथ गांव आया था। घर पहुंचने पर उसने देखा कि मकान के मेन गेट का ताला टूटा है। अंदर जाकर देखा तो उसके भाई अमित और ललित मौजूद थे।
विरोध करने पर आरोपियों ने पिटाई कर उनको और उनकी बेटी को घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपियों को नामजद कर कार्यवाही की मांग की है। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मारपीट, चोरी का प्रयास समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।