जनपद हापुड़ के पिलखुवा में शराब पिने वाले देवर ने भाभी को पीटकर घायल कर दिया। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर, रिपोर्ट दर्ज की है।
आर्यनगर निवासी प्रिया ने बताया कि उसका देवर शराब पीने का आदी है, उसका देवर प्रतिदिन शराब पीेकर अभद्रता एवं मारपीट करता है। रविवार की रात वह शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा था। विरोध करने पर उसने उसकी जमकर मारपीट की। जिससे महिला घायल हो गयी।
एसएचओ अखिलेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।