जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सालारपुर निवासी पिंकी ने थाने में तहरीर दी है की शराब पीने के बाद देवर अक्सर उनके साथ अभद्रता कर पिटाई करता है। पुलिस ने पिटाई के आरोप में देवर पर मुकदमा दर्ज किया है।
गांव सालारपुर निवासी पिंकी ने बताया कि उनका देवर मनोज शराब पीने का आदी है। शराब पीने के बाद आरोपी अक्सर उनके साथ अभद्रता करता है। विरोध करने पर कई बार पिटाई भी कर चुका है।
दो दिन पहले भी आरोपी शराब पीकर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने सड़क किनारे ही चप्पल से पिटाई कर दी। थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।