जनपद हापुड़ के पिलखुवा में बृहस्पतिवार को बैरियर का तार टूटने से 50 मिनट रेलवे फाटक बंद रहा। फाटक के दोनों तरफ जाम लग गया। जिससे लोगों को दिक्कत हुई।
कस्तला कासमाबाद स्थित रेलवे फाटक के बैरियर का तार टूट गया, जिसके कारण करीब 50 मिनट तक फाटक बंद रहा। ट्रेन आने के कारण गार्ड द्वारा फाटक को बंद किया गया था। ट्रेन के गुजर जाने पर गार्ड ने जब बैरियर उठाया तो तार टूट गया। जिससे फाटक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। बाद में कर्मचारियों ने तार को सही कर बैरियर खोला।
मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता का कहना है कि तार को ठीक करा दिया गया है। कुछ देर के लिए फाटक बंद रहा था। इसलिए लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।