जनपद हापुड़ के गड़मुक्तेश्वर में पिछले एक माह से अधिकारी तैयारी में जुटे थे, अब सावन मास भी प्रारंभ हो गया है। लेकिन अभी तक कांवड़ से संबंधित तैयारी पूर्ण नहीं हो पाई हैं। कांवड़ मार्ग अभी दुरुस्त नहीं हुए है। सड़के टूटी हुई है। जबकि अधिकारी गंगानगरी का निरीक्षण कर व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश दे चुके हैं।
ब्रजघाट से कांवड़ लेकर लौटने वाले हजारों कांवड़िये पैदल चलकर स्याना फाटक की तरफ आते हैं। लेकिन ऊर्जा निगम के दफ्तर के सामने हो रहे गड्ढों में जलभराव से अभी तक निजात नहीं मिल पाई है। ऐसे में जगह-जगह जलभराव हो की समस्या बानी हुई है।
नगर पालिका द्वारा सावन मास पहले तो सफाई कराई नहीं गई, अब सावन माह शुरु होने पर नालों की सफाई याद आ रही है, कांवड़ियों की राह में टूटी सड़कें और कूड़े का ढेर पड़े हुए है। तीन-चार दिन बाद से कांवड़ियों को आवागमन शरू हो जायेगा, जिससे कांवड़ियों को दिक्कत होगी।
नगर निवासी रविंद्र मावी ने बताया कि मंदिर को आने जाने वाले रास्ते पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। पालिका के अधिकारी से शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। कई रास्तों पर जलभराव और हाईवे किनारे धंसी सड़क ठीक नहीं हुई हैं। सड़के टूटी हुई है।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा- ने बताया की इस संबंध में नगर पालिका ईओ और एनएचएआई के अधिकारियों को अवगत कराकर समस्या का समाधान कराया जाएगा।