जनपद हापुड़ में नगर पालिका के निर्माण विभाग की लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। टूटी पुलिया की मरम्मत नहीं हो रही है जो लोगों की समस्या बनी हुई है।
वार्ड संख्या-21 के मोहल्ला राजीव विहार और रफीकनगर में दस से अधिक पुलिया टूटी पड़ी है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। पालिका के निर्माण विभाग की लापरवाही से लोगों को परेशान होना पड़ता है। लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते आम आदमी को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। सभासद द्वारा नगर पालिका में शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। अब सभासद ने डीएम से शिकायत कर समस्या के निस्तारण की गुहार लगाई है।
सभासद ने बताया कि जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा से शिकायत कर जल्द समस्या के समाधान की गुहार लगाई है। वहीं, ईओ सौरभ नाथ ने बताया कि शहर की सड़कों व पुलिया की मरम्मत का कार्य जल्द कराया जाएगा।