हापुड़ में पिछले कई दिनों से तेज धूप से लोगों को सर्दी से राहत मिली है। लेकिन सोमवार को मौसम ने करवट ली और दोपहर आसमान में बादल छा गए। इससे मौसम भी ठंडा हो गया। मंगलवार को भी आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है। वहीं, आज बूंदाबांदी भी हो सकती है।
फरवरी शुरू होते ही मौसम में सुधार होने लगा, जिससे लोगों को सर्दी और कोहरे से भी राहत मिली। पिछले कई दिनों से दिन में धूप से लोगों को सर्दी से राहत मिल रही थी। सोमवार सुबह भी मौसम साफ रहने से धूप खिली, लेकिन दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में बादल छा गए। अधिकतम तापमान 22 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार को भी आसमान में बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी का भी अनुमान है। बृहस्पतिवार के बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है।
सर्दी और कोहरे के बाद हवाओं की रफ्तार कम होने से जिले की वायु गुणवत्ता फिर से खराब होने लगी है। सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लाल श्रेणी में पहुंचकर 334 दर्ज किया गया। ऐसे में अस्थमा और हृदय रोगियों की परेशानी बढ़ने लगी है।