हापुड़ के असरा गांव में जल्द ही काली नदी पर पुल का निर्माण होगा। इससे हजारों ग्रामीणों का आवागमन बेहतर हो सकेगा। 4.80 करोड़ रुपये से यूपी स्टेट ब्रिज कॉरपोरेशन लिमिटेड इसका निर्माण कराएगा। जिससे जल्द पुल का निर्माण कर राहगीरों के प्रयोग में लाए जाएगा। इससे 12 गांवों को लाभ मिलेगा।
वर्तमान में गांव में पुराना पुल है। जो जर्जर स्थिति में है। यहां से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। रास्ते के जर्जर होने के कारण ग्रामीण काफी समय से पुल बनवाने की मांग कर रहे थे। अधिकारियों द्वारा भेजे प्रस्ताव को शासन ने स्वीकृत करते हुए धनराशि भी जारी कर दी है। यूपी स्टेट ब्रिज कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पुल का निर्माण कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
4.80 करोड़ की लागत से 80 मीटर पुल का निर्माण होगा। जिसके बाद यहां से दोपहिया के अलावा चार पहिया वाहन भी आसानी से गुजर सकेंगे। इस लोग मेरठ और गढ़ की तरफ भी आवागमन कर पाएंगे।
इस संबंध में कॉरपोरेशन के अभियंता जफर राजा ने बताया कि 80 मीटर नए ब्रिज का निर्माण कराने के लिए टेंडर निकाल दिया गया है। अगस्त के प्रथम सप्ताह में टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके तुरंत बाद कार्य शुरू करा देंगे। दोयमी, धनौरा, वझीलपुर, असरा, मुरादपुर, आगापुर आदि गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। कुल 12 गांवों के अलावा दूसरे गांवों के ग्रामीणों को भी ब्रिज का लाभ मिलेगा।