जनपद हापुड़ में ब्रांडेड कंपनियों के डुप्लीकेट माल खपाने की हापुड़ मंडी बन गया है। बाइक स्पेयर पार्टस, इंजन ऑयल के बाद ब्रांडेड कपड़ों का भंडाफोड़ हुआ है। मंगलवार को कंपनी के प्रतिनिधियों ने पुलिस के साथ दो दुकानों पर छापा मारा। पुलिस ने मामले में दो दुकानदारों खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
नई दिल्ली सुल्तानपुरी निवासी अमनप्रीत ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह आदित्य बिरला फेशन एंड रिटेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जांच अधिकारी के पद पर हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-122 में कार्यरत है। कंपनी एलन सोली ब्रांड के कपड़े बेचती है। काफी दिनों से उन्हें सूचना मिल रही थी कि हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ रोड व मेरठ रोड स्थित दो दुकानों पर सेल लगाकर उनकी कंपनी के नाम से नकली कपड़े बेचे जा रहे हैं।
कंपनी ने औचक निरीक्षण में इसकी जांच व पुष्टि कर ली थी। सोमवार को वह टीम के सदस्यों के साथ हापुड़ पहुंचे और पुलिस से संपर्क किया। टीम ने इन दुकानों पर छापा मारकर माल जब्त कर लिया। यहां से पुलिस ने 83 नकली टी-शर्ट बरामद हुई। दुकान का मालिक जिला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट निवासी सुहेब है। इसके अलावा पुलिस ने मेरठ रोड स्थित दुकान पर छापा मारा और वहां से 142 नकली लोवर बरामद किए। इस दुकान को मेरठ के लिसाड़ी गेट निवासी हाजी शकील चला रहा था। ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली कपड़े बेचने का भंडाफोड़ कर पुलिस ने मामले में दो दुकानदारों खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए माल को जब्त कर लिया गया है।