हापुड़। हापुड़ के दोनों चीनी मिलों ने पुराने सत्र का भुगतान पूरा करने के साथ ही नए सत्र का भुगतान भी शुरू कर दिया है। ब्रजनाथपुर चीनी मिल ने नए पेराई सत्र 2024-25 का भुगतान शुरू कर दिया है। ब्रजनाथपुर चीनी मिल ने 1.54 करोड़ रुपये का गन्ना भुकतान किसानों के खातों में भेजे दिया हैं। सिंभावली चीनी मिल ने भी 16 नवंबर से 23 नवंबर 2024 तक का भुगतान कर दिया है। शासन द्वारा गन्ने के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई है। पुराने दाम पर ही किसानों से गन्ना खरीद होगा।
जिला गन्ना अधिकारी सना आफरीन खान ने बताया कि ब्रजनाथपुर चीनी मिल ने 1.54 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को कर दिया है, जोकि नए सत्र का है। साथ ही सिंभावली चीनी मिल ने 16 नवंबर से 23 नवंबर 2024 तक का भुगतान किया है, किसानों को यह मिल नए सत्र में अब तक 7.8 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुका है। किसानों को वर्तमान पेराई सत्र का भुकतान मिलने से राहत मिली है।