हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर सावन के अंतिम सोमवार को अपने क्षेत्रों के शिवालयों में भगवान आशुतोष का गंगाजल से अभिषेक करने के लिए गंगानगरी ब्रजघाट से रविवार को करीब दो लाख शिवभक्तों ने विधिवत पूजा अर्चना कर कांवड़ उठाई।
भगवान आशुतोष का गंगाजल से अभिषेक करने के लिए गंगानगरी ब्रजघाट से लाखों श्रद्धालुओं ने कांवड़ उठाई जिसके चलते शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी रही। गोताखोरों ने गंगा की तेज धारा में बहने वाले छह लोगों को डूबने से बचाया।
शुक्रवार रात और शनिवार को शिवभक्तों की भीड़ उमड़ने और रूट डायवर्जन में लापरवाही के चलते हाईवे पर स्याना चौराहे से ब्रजघाट तक जाम की स्थिति बन गई थी, जिससे सबक लेते हुए एसपी अभिषेक वर्मा ने सीओ समेत अधीनस्थों को रूट डायवर्जन का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया।
वहीं, हाईवे की दोनों साइडों पर आवागमन पूरी तरह बंद करा दिया। हाईवे पर चाक चौबंद की पूरी सुरक्षा व्यवस्था राखी गयी। जिसके चलते रविवार को शिवभक्तों को कोई परेशानी नही हुई।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि गंगा स्नान के दौरान मुरादाबाद निवासी रवि, रामपुर के स्वार निवासी प्रीतम, कालीबाड़ी निवासी रजनी, विजयनगर गाजियाबाद निवासी सोनू अशोक नगर दिल्ली निवासी पायल मंडल, दिल्ली निवासी राजू गंगा की तेज धारा में बहने लगे। तट पर मौजूद राजमल केवट, दीपचंद केवट, आनंद, शिवदत्त, विनोद केवट ने सभी को सकुशल गंगा से बाहर निकाल लिया। गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।