बकाया भुगतान न होने पर 5 गन्ने क्रय केन्द्रों पर किया बहिष्कार
हापुड़। किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान गन्ने डालने के लिए पर्ची न मिलने पर किसान परेशान हो गये। क्षेत्र के गन्ना क्रय केन्द्रों पर किसानों ने बहिष्कार किया और गन्ने लदी बुग्गी क्रय केन्द्रों पर खड़ी रखी। किसान गन्ने लांध कर क्रय केन्द्रों पर विरोध करने को मजबूर है।
रविवार को झड़ीना गांव के किसानों ने भी गन्ना क्रय केन्द्र का तोल बंद कर बहिष्कार किया था। किसानों को नया विरोध प्रद र्शन लगातार बढ़ रहा है सोमवार को हैदरपुर, कुलपुर, कल्याणपुर, कुतुबपुर, पावटी के किसानों ने गन्ने बुग्गी और ट्रैक्टर में लांद कर गन्ना क्रय केन्द्रों पर पहुंचे और गन्ने न तोल कर विरोध प्रदर्शन किया।
गन्ने लदी बुग्गी और ट्राली गन्ना क्रय केन्द्रों पर खड़ी कर तोल नहीं होने दी गई। दीपेन्द्र मणी, श्याम सुन्दर त्यागी, दिनेश त्यागी ने कहा कि किसान के गन्ने का बकाया भुगतान नहीं हो पाया है जबकि सरकार ने किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान करने के आदेश दिये थे जो हवा हो गये।