जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव देवली में एक युवक की फास्ट फूड की दुकान पर मोमोज खाने के लिए गया था। मोमोज खाने के दौरान उसमे में हड्डी निकल आई, इसकी शिकायत की गई तो दुकानदार ने गंभीरता से नहीं लिया। जिससे गुस्साए युवक ने हंगामा शुरू कर दिया।
गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सादुल्लापुर निवासी युवक बृहस्पतिवार की देर शाम अपने साथियों के साथ सिंभावली क्षेत्र गांव देवली में एक युवक की फास्ट फूड की दुकान पर मोमोज खाने के लिए आया था। जहां मोमोज खाने के दौरान उसमें हड्डी निकल गई। जिसे देखकर युवक ने दुकानदार से शिकायत की, तो उसने युवक के साथ अभद्रता की और गंभीरता से नहीं लिया। जिससे गुस्साए युवक ने हंगामा शुरू कर दिया।
हंगामा होने पर आसपास के ग्रामीण लोग भी एकत्र हो गए। युवक ने 112 पर कॉल कर पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। लेकिन इससे पहले ही आरोपी दुकानदार अपनी दुकान बंद कर भाग निकला। गुस्साए लोगों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कारवाही की मांग की।
पीड़ित का कहना है कि वह शाकाहारी है और उसके खाने में हड्डी निकलना सरासर गलत है, इसलिए आरोपी दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।आरोप है कि इस तरह के कृत्य से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया है। इस संबंध में सीओ पीयुष कुमार का कहना है कि सूचना मिली है, आरोपी दुकानदार दुकान बंद कर भाग गया है। मामले में जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।