जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक पांच जनवरी को होगी जो की तीसरी बोर्ड बैठक होगी। जिसमें विभिन्न विकास कार्यों के साथ 35 दुकानों का आवंटन निरस्त करने तथा अन्य प्रस्तावों पर चर्चा होगी।
अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि बैठक पालिकाध्यक्ष विभु बंसल की अध्यक्षता में होगी। जिसमें पूर्व की बोर्ड बैठकों में पास प्रस्तावों के अलावा स्वकर निर्धारण की दरों के पुर्ननिरीक्षण, संपत्ति कर के बकायेदारों पर 12 फीसदी सामान्य ब्याज को मुक्त किए जाने, हाईवे किनारे पालिका की भूमि पर व्यावसायिक भवन बनाने, बकाया जमा न करने पर दुकानों का आवंटन निरस्त करने एवं आवंटियों की जमा धनराशि का 20 फीसदी काटकर वापस करने, पालिका सीमांतर और अन्य भवनों पर नंबर प्लेट लगाए जाने, पालिका की जमीनों की चहारदीवारी कराने, सामुदायिक भवन को किराए पर नीलामी के आधार पर दिए जाने आदि प्रस्ताव रखे जाएंगे।