जनपद हापुड़ के मोहल्ला श्रीनगर में 400 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर फुंकने से 15 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। उमस भरी गर्मी में ट्रिपिंग के चलते लोगों का बुरा हाल हो गया। विद्युत उपकरण भी शोपीस बने रहे। देहात को 18 घंटे के स्थान पर बामुश्किल दस घंटे ही बिजली मिली।
श्रीनगर के 500 घरों को दिल्ली रोड बिजलीघर से बिजली आपूर्ति दी जाती है। रविवार रात करीब 12 बजे मोहल्ले में लगा 400 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर फुंक गया। भीषण गर्मी में आपूर्ति बाधित होने से लोगों का घरों में रुकना मुश्किल हो गया। बिजलीघर के फोन घनघनाते रहे लेकिन, रात में लोगों को राहत नहीं मिली।
सोमवार को तीन बजे के बाद ही ट्रांसफार्मर को चालू किया जा सका। ऐसे में करीब 15 घंटे तक लोग बिजली संकट तक जूझते रहे। तापमान बढ़ने के कारण बिजलीघरों पर लो वोल्टेज की मार रही। भीषण गर्मी और उमस से लोग बेहाल हो गए। लगातार 15 से 20 मिनट में ट्रिपिंग हुई। ट्रिपिंग से विद्युत उपकरण भी शोपीस बन गए।
सबसे ज्यादा परेशानी देहात अंचल ने झेली। देहात को 18 घंटे सप्लाई देने के आदेश हैं लेकिन, दस घंटे भी आपूर्ति नहीं मिल सकी। नलकूप वाले फीडरों की स्थिति और भी खराब रही। शहर से लेकर गांवों तक लोग बिजली समस्या झेल रहे हैं। भीषण गर्मी में इस तरह की बिजली व्यवस्था से लोगों का बुरा हाल हो गया।
अधीक्षण अभियंता यूके सिंह- ने बताया की गर्मी में बिजली की मांग बढ़ने से समस्या हो रही है। फुंके ट्रांसफार्मर को बदलवा दिया गया है। उपभोक्ताओं को परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।